लोकहित अधिकार पार्टी कामयाबी की ओर अग्रसर: रामविलास

हजारीबाग:  हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के लोअपा प्रत्याशी कुंज बिहारी कुमार साहू अपने कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में जमीनी स्तर पर लोगों से डोर टू डोर संपर्क अभियान जारी रखते हुए लोकहित अधिकार पार्टी के प्राथमिकताओं को बताते हुए जीत की ओर अग्रसर हैं। यह छपने और छुपाने वाली नहीं है। वहीं ग्रामीणों ने कुंज बिहारी कुमार साहू को एक अच्छे उम्मीदवार के रूप में स्थापित करते हुए तन मन धन से मदद करने के लिए तैयार हैं। इस लोकतंत्र के महापर्व पर डोकाटांड़, नापोखुर्द, बरवनिया, लुरूंगा,  उरेज सहित दर्जनों गांवों का दौरा कर लोगों को सम्पर्क करते हुए कुंज बिहारी कुमार साहू ने कहा कि मैं एक किसान का बेटा हूं, किसान मजदूर गरीबी क्या चीज होता है यह वे लोग क्या जाने जिसके जीवन में कभी किसी चीज की कमी हुआ हीं नहीं हो। हमसे बेहतर और दूसरा उम्मीदवार नहीं समझ सकता। गरीबी को करीबी से मैंने देखा है। और मैं प्रयास करूंगा कि लोकसभा क्षेत्र की सारी समस्याओं को समाधान कर आपके बीच एक लाडला सांसद बनने का प्रयास करूंगा।

Related posts