जमशेदपुर : जुगसलाई गौरी शंकर रोड स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा में बुधवार सिखों के प्रथम गुरु गुरु नानक देव जी का प्रकाश उत्सव स्त्री सत्संग सभा की तरफ से मनाया गया। इस दौरान पंजाब से आए कीर्तनी कमलजीत सिंह ने कीर्तन गायन कर संगत को निहाल किया। जिसके बाद गुरु का लंगर भी संगत में बांटा गया। साथ ही स्त्री सत्संग सभा की तरफ से शहरी कीर्तनी गुरदीप सिंह को तख्त श्री पटना साहिब में कीर्तन हाजिरी लगाने के लिए सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सत्संग सभा की प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर, मनिंदर कौर, अमृत कौर, जसबीर कौर, बेबी कौर, दलजीत कौर, मनप्रीत कौर, ज्योति कौर, सुमन कौर, गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान अमरजीत सिंह गांधी, परविंदर सिंह, परमजीत सिंह, गुरदीप सिंह और राजेंद्र सिंह समूह संगत का योगदान रहा।
जुगसलाई में मना प्रकाश पर्व, पटना साहेब में कीर्तन करने वाले निक्कू को किया गया सम्मानित
