बाघमारा: दिनांक 28/12/2024 को लायंस क्लब बाघमारा एवं आर्ट ऑफ लिविंग हरिना बाघमारा के द्वारा संयुक्त रूप से हेल्थ चेक कैंप , टायर एवेन्यू हेलीवाल मार्केट ,नेहरू चौक हरिना में आयोजन हुआ। इस कैंप का शुभारंभ क्लब अध्यक्ष लायन डॉ मुकेश कुमार राय,पूर्व रीजन चेयरपर्सन लायन डॉ राजेंद्र प्रसाद, चैंबर ऑफ कॉमर्स मटुकुरिया के अध्यक्ष दिनेश हेलीवाल,चैंबर ऑफ कॉमर्स बाघमारा के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार एवं आर्ट ऑफ लिविंग बोकारो के वरिष्ठ शिक्षक विनोद गुप्ता के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।इस कैंप में हेल्थ चेक अप जांच वन स्टॉप सेंटर , बरवाअड्डा धनबाद के टिम के द्वारा किया गया। टीम का नेतृत्व डॉ शक्ति कुमार ने किया । इनका सहयोग मोहम्मद शमीम, फकरुद्दीन ,मुर्तजा एवं विजय कुमार के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान आर्ट ऑफ लिविंग के द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में विनोद गुप्ता ने विस्तृत रूप से जानकारी दी साथ ही साथ गुरुदेव श्री श्री रविशंकरजी द्वारा चलाए जा रहे सेवा कार्यों की चर्चा की। इस कैंप में 76 व्यक्तियों का एच आई वी, वी डी आर एल, मधुमेह,रक्तचाप का जांच किया गया ।साथ ही साथ सामान्य रोगों की उपचार एवं स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिया गया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब सचिव सुनील कुमार, उपाध्यक्ष किशुन लाल महतो ,पुरूषोतम हेलीवाल, शशि महथा, सुभाष बरनवाल, प्रभाष हेलीवाल, सीताराम हेलीवाल, प्रबीर राय, दिलीप अग्रवाल , राजीव कुमार सोनी, पीयूष भारद्वाज आदि का योगदान रहा।