लायंस क्लब बाघमारा ने लायंस इंटरनेशनल के संस्थापक मेलविन जॉनस का जन्मदिवस मनाया 

 

कतरास: दिनांक 13/01/2025 को लायंस इंटरनेशनल के संस्थापक लायन मेलविन जॉन के जन्मदिवस के अवसर पर लायंस क्लब बाघमारा के द्वारा तिलैया स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर अध्ययनरत 21 बच्चों के बीच गरम एवं नवीन कपडा वितरित किया गया। साथ ही साथ मकर संक्रांति का पर्व देखते हुए चूड़ा, गुड एवं तिलकुट भी वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष लायन डॉ मुकेश कुमार राय ने की। मौके पर सुभाष वर्णवाल, खुदुश मंडल, अशोक राय, विनय पांडेय, ऊषा कुमारी, संजय पांडेय, चंद्रमा प्रसाद आदि उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment