मेदिनीनगर : लायंस क्लब आफ मेदिनीनगर के द्वारा तपती गर्मी में समाज की सुरक्षा व सेवा दे रहे पुलिसकर्मियों के साथ प्यास से भटकने वाले पक्षियों व पशुओं को पानी पीने के लिए जगह-जगह पर प्याऊ की व्यवस्था शुरू की है। शुक्रवार को इस कार्यक्रम की शुरुआत लायनेस लिली मिश्रा की अध्यक्षता में सेवा दे रही पुलिस कप्तान पलामू रीष्मा रमेशन को कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए की गई। लायंस गुरवीर ने बताया कि मानव अपनी प्यास बुझाने की व्यवस्था कर सकते हैं लेकिन पशु पक्षी ना बोल पाते ना कुछ कर पाते, भटकने के अलावा उनके पास कोई सहारा नहीं होता है।
ऐसे में हम अपनी पूरी टीम के साथ सभी चौक चौराहा सभी थाना, पुलिस लाइन सहित अन्य जगहों में घूम-घूम कर जलजीरा, लस्सी व पानी का बोतल के साथ पक्षियों को पानी पीने के लिए मिट्टी का हँगिंग गमला एवं पशुओं के लिए सीमेंटेड बड़ा गमला वितरित करने का काम कर रहे है। एसपी ने इस पहल को काफी सराहते हुए सहयोग करने की बात कही। लायंस प्रियंका आनंद साहू ने बताया कि आजकल घर बड़ी विल्डिंग तो बन रही है लेकिन पशु पक्षी के लिए कोई आसरा का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। लायंस परिमल प्रसून इस सेवा की पूरी तैयारी को संभालते हुए गौरैया के लिए घोंसला बनवाने की जिम्मेदारी ली।
मुकेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि सेवा को ओर विस्तार करते हुए शाम में बेलवाटिका निवासी थैलेसीमिया पेशेंट को आवश्यकता पड़ने पर क्लब के तत्वाधान में दो यूनिट राघव खुराना व दिवाकर जी के द्वारा रक्तदान किया गया। मौके पर मुख्य रूप से ऋषिकेश दुबे, डा. निशांत, निलेश चंद्र, राघवेंद्र सिंह, नवीन पांडे, आनंद वर्धन, सचिव अमुक प्रियदर्शी आदि थे।