अदबी संसार ने अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कव्वाल मुराद आतिश को किया सम्मानित

पलामू के लोग इज्ज़त करना जानते हैं, वे उनका सम्मान नहीं भूलेंगे: मुराद आतिश

मेदिनीनगर : अदबी संसार के प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कव्वाल मुराद आतिश को स्टेशन रोड स्थित सूर्यांश होटल में अंग वस्त्र व माला प्रदान कर सम्मानित किया।अदबी संसार के संस्थापक एम.जे.अज़हर, संरक्षक अमीन रहबर, सेक्रेट्री शाहिद अनवर, हाजी मोहम्मद यासीन, अखिल झारखंड प्राथमिक उर्दू शिक्षक संघ के अध्यक्ष फैयाज अहमद ने मुराद आतिश के पलामू आगमन पर खुशी प्रकट किया है।

विदित हो कि शाहपुर स्थित हज़रत हाशिम शाह दाता रहमतुल्लाह अलैह के उर्स के अवसर पर मुराद आतिश दो दिवसीय कव्वाली कार्यक्रम में भाग लेने पलामू आए थे। उन्होंने कहा कि पलामू वासी कलाकारों की इज्ज़त करना जानते हैं। यहां जो उन्हें सम्मान मिला है, वे कभी नहीं भूलेंगे।अदबी संसार के संस्थापक एम.जे. अज़हर ने आतिश मुराद को अपनी पुस्तक नींद खुली तन्हाई है भेंट किया।

उन्होंने कहा कि आतिश मुराद की कव्वाली गायिकी से मनोरंजन के साथ आदर्श जीवन की प्रेरणा मिलती है। उनकी गायिकी से हिंदू-मुस्लिम भाईचारा और राष्ट्रीय एकता को मज़बूती मिली है।

Related posts