75% नियोजन की मांग स्थानीय बेरोजगारों द्वारा अनिश्चितकालीन चक्का जाम कर रहे ग्रामीणों को जिला परिषद प्रतिनिधि ने अपना समर्थन दिया

कतरास: दिनांक:- 25/11/2023 को ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन चक्का जाम दूसरा दिन जारी रहा. ग्रामीणों का आंदोलन का समर्थन करने जिला परिषद प्रतिनिधि राजेश राम पहुंचे. उन्होंने कहा की बीसीसीएल प्रबंधन की मनमानी नहीं चलने देंगे हर हाल में स्थानीय बेरोजगारों को 75% नियोजन देना होगा. ग्रामीण का मांग जबतक पुरा नहीं होगा तबतक अनिश्चितकालीन चक्का जाम रहेगा. जल, जंगल, जमीन नष्ट हमलोगो का होगा, प्रदूषण से बीमार यहां के ग्रामीण होंगे, यह होने नही देंगे. स्थानीय बेरोजगारो को हर हाल में 75% रोजगार देना होगा. ग्रामीणों ने भी कहा कि जबतक मांग पुरा नहीं होगा तब तक आंदोलन अनिश्चितकालीन चक्का जाम रहेगा. मौके पर मुखिया गोपाल महतो, आलम अंसारी, पिंकु पांडेय, शंकर महतो, अमृत मांझी, देवानंद महतो, राजेश महतो, विजय पांडेय, तुलसी रवानी, अंजन पांडेय, अर्जुन महतो, संदीप पाण्डेय, भागीरथ महतो, कुलदीप पांडेय, संतोष रविदास, राजकिशोर मांझी, रंजित पांडेय, बबलू मांझी, सुदेश दास, रघु मंडल, गोबिंद रविदास, अनिल हाड़ी, गौतम रविदास, विजय रविदास, गुड्डू हाड़ी, बैजनाथ महतो, गुड्डू हरी, कामेश्वर महतो, राजु रजवार, कमलेश महतो आदि लोग मौजूद थे।

Related posts