पाकुड़ संवाददाता
पाकुड़: नालसा नई दिल्ली एवं झालसा रांची के निर्देशानुसार शनिवार को ज़िला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बाल कृष्ण तिवारी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन विधिवत उद्घाटन संयुक्त रूप से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बाल कृष्ण तिवारी, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय राधा कृष्ण, अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय चौधरी एहसान मोईज, डीएसपी मुख्यालय बैधनाथ प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर की।
इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ बाल कृष्ण तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत एक ऐसा मंच है जहां न कोई हारता है न कोई जीतता है ये अंतिम फैसला होती है जिसकी अपील नही होती। साथ ही उपस्थित सभी बैंकों एवम् अन्य विभाग से आए अधिकारी से अपील करते हुए कहा की अपनी मेहनत को ओर बढ़ाए और जितना जल्दी हो सके वाद को निपटान कराए। पाकुड़ की जनता को न्याय दिलाने में अपना बहुमूल्य समय दे सहयोग दे। वहीं प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय राधा कृष्ण ने राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से होने वाले वाद निष्पादन से संबंधित मामलों के बारे में विस्तृत जानकारी दी साथ ही राष्ट्रीय लोक अदालत के महत्त्व पर विशेष प्रकाश डालते संबोधित की। मंच का संचालन सचिव शिल्पा मुर्मू ने की।
आज के राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल सात बेंचो का गठन किया जिसमें प्री लिटिगेशन एवम् पेंडिग वाद के तहत् 6039(छः हजार उनचालीस) वाद का निष्पादन किया गया साथ ही 2 करोड़ 72 लाख 34 हजार आठ सौ तिरपन रूपये का समझौता किया गया।इस अवसर पर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं दीदी बाड़ी योजना, जॉब कार्ड, पेंशन योजना समेत बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवास योजना लाभ की स्वीकृति पत्र न्यायिक दंडाधिकारी द्वारा लाभुको के बीच वितरण की गई। मौके पर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री अजय कुमार गुड़िया, ज़िला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के सचिव शिल्पा मुर्मू, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी निर्मल कुमार भारती, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कमल प्रकाश, समेत कई बैंकों एवम् अन्य विभाग से आए हुए अधिकारी लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के अधिवक्तागण, कोर्ट कर्मी पीएलवी समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।