तक्षशिला स्कूल नापो खुर्द मे लोकहित अधिकार पार्टी का बैठक संपन्न:- कुंज बिहारी साहु

नापोखुर्द:  कल तक्षशिला स्कूल नापो खुर्द में लोकहित अधिकार पार्टी का बैठक रखा गया इस बैठक लोकहित अधिकार पार्टी हजारीबाग जिला प्रभारी कुंज बिहारी साहू ने संचालन किया और उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी उच्च नीच सभी वर्गों को मिला करके एक साथ कदम से कम चलने का काम करेगी और जितने भी दबे कुचले शोषित वर्ग हैं उन्हें आगे बढ़ाने का काम करेगी, मुख्य रूप से
अध्यक्षता रामकुमार राणा के द्वारा किया गया और उन्होंने कहा कि सभी दबे कुचले पिछड़ा समाज को जगाने की जरूरत है सरकार दबे कुचले को हमेशा पछाडने का काम कर रही है जिसमें वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश साहू सेवा निर्वात शिक्षक ने कहा कि समाज में शिक्षा की बहुत जरूरत है और मुक्त चिकित्सा की आवश्यकता है और समाज को एकत्रित होकर लोकहित अधिकार पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे जिसमें 2024 का निर्णायक पार्टी बनेगी इसी बीच हमारे शिक्षक दिनेश साहू ने कहा कि समाज के जो कमजोर वर्ग के लोग हैं सभी को ऐसी पार्टी से जुड़े और अपनी समस्या का निदान करवाने की कोशिश करें डॉक्टर पोखन साहू ने कहा कि समाज में हर तरह के समस्या का निदान कैसे हो इसके लिए हम सभी युवा वर्ग के साथी को एकत्रित होकर के इस समस्या का निदान कर सके, समाजसेवी सविता देवी ने कहा कि यह सरकार पिछड़ा वर्ग को सरकारी नौकरी से वंचित रखा है ममता देवी ने बोला कि हमारे समाज में शिक्षा का बहुत जरूरी है जिससे हमारे वर्ग पिछड़े हुए हैं और महिलाएं सुरक्षित नहीं है। इसलिए लोकहित अधिकार पार्टी में हम सभी सम्मिलित होने का निर्णय लिया। बैठक में मुख्य रूप से गणेश प्रसाद गुप्ता, मुकेश साहू पंचायत समिति, डॉक्टर पोखन साहू, रीता देवी, दिनेश साहू, सविता देवी ,भवानी साहू, राजू साहू, रामकुमार राणा, रामेश्वर साहू, ममता देवी, रेखा देवी, किरण देवी जगदीश साहू मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Related posts