लोअपा का जन जागरूकता अभियान

हजारीबाग: हजारीबाग क्षेत्र के लुपुंग ग्राम में लोकहित अधिकार पार्टी का जन जागरूकता अभियान के तहत प्रदेश मंत्री कुंज बिहारी साहू ने कहा कि आज 76 वर्ष देश को आजाद हुए हुआ, लेकिन पचासी प्रतिशत जनता आज ठगा महसूस कर रहा है जिसे लोकहित अधिकार पार्टी मुफ्त शिक्षा मुक्त स्वास्थ्य चिकित्सा वन नेशन वन वोटर वन पेंशन और सामाजिक न्याय लाकर समता मूलक समाज का निर्माण करेगी । वहीं लोकहित अधिकार पार्टी के हजारीबाग जिला प्रभारी रामविलास साहू ने कहा,बेटी रोटी और मतदान वहां दें जहां आपको मिले हक, अधिकार और सम्मान।लुपुंग,जैलमा,सुलमी गावों से आए लोगों ने लोकहित अधिकार पार्टी के एजेंडा को विस्तृत रूप से सुन- समझ कर लोकहित अधिकार पार्टी से दर्जनों महिला पुरुष ग्रामीणों नेजुड़ने का निर्णय लिया । मौके पर उपस्थित नंदलाल साहू प्रदीप साहू कपिल प्रसाद महावीर शाह मनोज कुमार मेहता पार्वती देवी लाल देवी मधु देवी मुन्नी देवी सहित दर्जनों महिला पुरुष उपस्थित रहे।

Related posts