लोकहित अधिकारी पार्टी के प्रदेश मंत्री ने किया बड़कागांव का दौरा

संजय सागर

‌बड़कागांव: हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत ग्राम चेपाखुर्द, आराहरा, जुगरा गांवों का लोकहित अधिकार पार्टी के प्रदेश मंत्री सह हजारीबाग लोकसभा प्रभारी कुंजबिहारी साहु ने दौरा किया.इस दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आज एनडीए और इन्डिया गठबंधन की दोनों सरकार से आम जनता त्राहि-त्राहि कर रही है. अब तीसरे विकल्प के तौर पर लोकहित अधिकार पार्टी को भरपूर समर्थन मिल रहा है. वहीं लोकहित अधिकार पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह हजारीबाग जिला प्रभारी रामविलास साव ने कहा कि एनडीए और इन्डिया दोनों ही गठबंधन,ठगबंधन है. जनता के बीच असल मुद्दों पर बात नहीं करते, बल्कि हिन्दू -मुसलिम, मंदिर -मसजिद को मुद्दा बनाकर लोगों को बेवकूफ बना कर वोट बैंक बनाते हैं और सत्ता का सुख भोगते हैं. इस लिए आज साफ़ सुथरी निति सिद्धांतों को लेकर लोकहित अधिकार पार्टी जनता के बीच आई है जिसे भरपूर समर्थन मिल रहा है. मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने पार्टी की निति सिद्धांतों को सराहा और पार्टी में जूडने का विचार किया. उक्त आशय की जानकारी कुंज बिहारी साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी.

Related posts