पाकुड़ संवाददाता
पाकुड़: मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत अजना गांव में प्रतिबंधित एटीएम लॉटरी का धंधा चलने की गुप्त सूचना मिला था, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित कर रविवार रात्रि में छापेमारी की गई,पुलिस निरीक्षक अजय कुमार ठाकुर ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए कहा की गुप्त सूचना के आधार पर अजना गांव के बाबर शेख के घर में छापेमारी की गई,घर के अंदर लॉटरी छपने का काम जारी था,पुलिस का भनक लगते ही 7 से 8 आदमी अंधेरा का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे,घर की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में प्रतिबंधित एटीएम लॉटरी अलग अलग मूल्य के करीब 13950 पीस लॉटरी, लैपटॉप,दो प्रिंटर, लॉटरी कटिंग करने वाला मशीन एवं अन्य सामान बरामद किया गया।पुलिस निरीक्षक अजय कुमार ठाकुर ने आगे कहा की इस मामले में 8 नामजद एवं अन्य लोगों के खिलाफ कांड संख्या 39/24 दिनांक 21/04/2024 धारा 294 (ए)/406/420/467/468/471/34 भा.द.वि.एवं 7(3) लॉटरी अधिनियम 1998 के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा हैं। साथ ही काबिल शेख उर्फ टीपू शेख एवं बाबर शेख इस धंधे के मुख्य सरगना है तथा इन लोगों द्वारा अन्य अभियुक्त के साथ मिलकर अवैध रूप से जाली लॉटरी टिकट की छपाई कर बिक्री किया जाता था, कांड में संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है। छापेमारी क्रम में पुलिस निरीक्षक अजय कुमार ठाकुर, मुफस्सिल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा,अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।