जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बारीडीह रिंग रोड क्वार्टर नंबर 4 निवासी प्रेमी सचिन टुडू के घर के पास सोमवार की सुबह लगभग 11 बजे सीतारामडेरा बाबूडीह लाल भट्टा निवासी प्रेमिका रिंकी तियू ने आत्महत्या करने का प्रयास किया। इस दौरान उसने प्रेमी के घर की खिड़की के टूटे हुए कांच से अपने हाथ की दोनों कलाई काट ली। जिससे वह लहुलुहान होकर घर के पास ही गिर गई। यह देखकर प्रेमी के घर वालों ने इसकी जानकारी संबंधित थाने को दी। सूचना पाकर पीसीआर वैन की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल प्रेमिका को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। जहां वह इलाजरत है। वहीं पीसीआर वैन के साथ प्रेमी के मां-बाप भी अस्पताल पहुंचे थे। मामले में घायल रिंकी ने बताया कि वर्ष 2020 में उसके दोस्त के माध्यम से सरस्वती पूजा के दिन उसकी पहचान सचिन टुडू से हुई थी। उस वक्त सचिन टाटा स्टील कंपनी में ट्रेनिंग करता था। जिसके बाद अक्सर दोनों फोन पर बातें भी किया करते थे। जिससे दोनों करीब आ गए। साथ ही बीते चार सालों से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग भी चल रहा था। वे दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे। रिंकी के घर वाले तो शादी के लिए राजी थे। मगर प्रेमी चंदन के घर वालों को इस शादी से आपत्ति थी। जिसके कारण दो-तीन महीनों से उन्होंने चंदन का रिंकी से मिलना जुलना बंद करा दिया। साथ ही उसका मोबाइल भी रख लिया। जिसके कारण रिंकी की चंदन से बातचीत होनी भी बंद हो गई। इधर बातचीत न होने के कारण वह काफी परेशान रहने लगी। इसी बीच वह बात करने के लिए कई बार चंदन के घर भी गई। मगर उसके घर वालों ने उसे मिलने नहीं दिया। जिसको लेकर उसने 19 जनवरी को साकची महिला थाना में इसकी शिकायत भी की। इसी तरह बीते शुक्रवार भी वह महिला थाना पहुंची थी। जहां उसने पुलिसकर्मियों से न्याय की गुहार भी लगाई। मगर किसी ने कुछ नहीं किया। जिसके बाद वह आज पुनः चंदन से मिलने के लिए उसके घर पहुंची। मगर उसके घर वालों ने दरवाजा रिंकी के मुंह पर बंद कर दिया। जिससे गुस्से में आकर रिंकी ने घर के शीशे की खिड़की तोड़ दी और उसी टूटे हुए शीशे से अपने दोनों हाथ की कलाई भी काट ली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...