मेदिनीनगर: शहर थाना क्षेत्र के हमीदगंज पुलिस लाइन के पीछे एक महिला ने नारायण ठाकुर के पुत्र अंशु कुमार ठाकुर को मंगलवार की दोपहर सिर में लाठी से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।इसके बाद परिजनों के द्वारा घायल अंशु कुमार को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के क्रम में उसके सिर में तीन टांके लगे हैं।जिसके कारण उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं मौके पर उपस्थित घायल के परिजनों ने बताया कि घायल अंशु कुमार महिला के बेटी के साथ फोन पर बात करता था। मंगलवार की दोपहर महिला ने अपनी बेटी को अंशु से बात करते हुए पकड़ लिया। इसके बाद महिला अंशु के घर पहुंच कर उसके सिर में लाठी से मार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।वहीं घायल के परिजन अस्पताल में अंशु का इलाज करवाने के बाद मामला दर्ज कराने शहर थाना पहुंचे हैं।
महिला ने युवक को पीट कर किया घायल
