जमशेदपुर : बिस्टुपुर सर्किट हाउस स्थित लोयोला स्कूल में शुक्रवार खुशी और उत्साह के साथ क्रिसमस गैदरिंग संपन्न हुआ। इस दौरान विद्यार्थियों ने एक सार्थक और मनोरंजक संगीत भी प्रस्तुत किया। जिसने क्रिसमस का सार्थक आध्यात्मिक संदेश दिया। इस अवसर पर कैरोल, नृत्य और नैटिविटी प्ले के मिश्रण के साथ एक रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। वहीं क्रिसमस का पर्याय, नैटिविटी सीन और सुंदर ढंग से बनाई गई चरनी के साथ नृत्य नाटक प्रस्तुत किया गया। जिसमें ईसा मसीह के जन्म की घटनाओं को दर्शाया गया था। इसी तरह गायक मंडली द्वारा गाए गए मधुर कैरोल भी शामिल थे। वहीं स्कूल के फादर रेक्टर केएम जोसेफ ने क्रिसमस का संदेश देते हुए विद्यार्थियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई भी दी। उन्होंने प्रभु यीशु मसीह के जीवन मूल्यों को अपनाने, भाईचारा और मानवता के मार्ग पर चलने की आवश्यकता पर जोर भी दिया। साथ ही उन्होंने क्रिसमस स्टार के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि यह सितारा हमें भगवान की ओर ले जाता है। वहीं प्राचार्य फादर विनोद फर्नांडिस ने धन्यवाद ज्ञापन किया। सांता क्लॉज के प्रवेश पर उत्साही विद्यार्थियों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम का समापन पुराने कैलेंडर को ढकने एवं नए कैलेंडर से पर्दा हटाने के साथ हुआ। नए साल के आगमन पर यह आयोजन बेहद सफल रहा। जबकि कार्यक्रम के समापन पर विद्यार्थियों ने कहा कि क्रिसमस की भावना, प्रेम, उदारता और अच्छाई की भावना है। क्रिसमस केवल आनंद मनाने का नहीं, बल्कि चिंतन-मनन कर जीवन में उतारने का है।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...