महुआडांड़/लातेहार : स्वीप कार्यक्रम के तहत इवीएम और वीवीपेड मशीन लगाकर वोटरों को जागरूक किया गया ।कार्यक्रम के तहत बूथ संख्या 235,286,294,295,296 में प्रदर्शन कर मतदाता को दिखाया गया।
वोट कैसे दिया जाता है।मतदाता स्वंय वोट देकर प्रैक्टिस किये।कार्यक्रम में सुपरवाइजर खुशीर्द खान,पंचायत सेवक कमा उरांव पंचायत प्रतिनिधि के साथ पुलिस बल उपस्थित थे।