टंडवा: एशिया की सबसे बड़ी कोल परियोजना में संडे कटौती के विरोध कोयला कामगारों ने जमकर बवाल काटा। बताया गया कि मगध कोल परियोजना में लगभग साढ़े छ सौ कोयला कामगार कार्यरत हैं। जिन्हें प्रति माह संडे को ड्यूटी दिया जाता है जिसका वेतन भी भुगतान सीसीएल से होता है। रविवार को जैसे ही कर्मी ड्यूटी पर गए पता चला की कुछ लोगों को सन्डे ड्यूटी नही दिया गया। ड्यूटी नही देने से नाराज सभी कर्मी एकजुट हो गए और जमकर बवाल काटा। सभी कर्मी मुख्य गेट पर बैठ कर प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। कर्मियों के विरोध के कारण मगध पीओ कार्यालय का कामकाज दिनभर बाधित रहा। कर्मियों के मुख्य द्वार धरना पर बैठने के कारण अधिकारियों का प्रवेश व निकास भी बाधित हो गया। बाद में पीओ एस सतनारायण व मैनेजर ने कर्मियों के साथ वार्ता किया। जहाँ पीओ ने बताया कि फंड की कमी के कारण संडे कटौती की जा रही है। इधर एटक के क्षेत्रिय सचिव बिनोद बिहारी पासवान ने कहा कि संयुक्त मोर्चा की बैठक कर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। कहा कि किसी भी सूरत में सन्डे कटौती नही होने दिया जाएगा।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...