मगध के ओबी डंप में अब आयेगी हरियाली, जीएम ने एक हजार पौधे लगाये

 

टंडवा: सीसीएल के मगध-संघमित्रा क्षेत्र मे ओबी डंप नंबर 4 में पौधारोपण अभियान-2024 का आयोजन किया गया, जो कन्वेयर बेल्ट कॉरिडोर निर्माण के पास कुंडी गांव में स्थित है। यह आयोजन कोयला मंत्रालय द्वारा पर्यावरण संरक्षण और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए निर्देशित किया गया।

 

महाप्रबंधक नृपेंद्र नाथ, परियोजना अधिकारी एस. सत्यनारायण, प्रबंधक एसओ (ई एंड एम) नलिन चंद, प्रबंधक एमडी अक्रम, एसओ (ई एंड एफ) मनीष सिन्हा, एसओ (एल एंड आर) सत्यनारायण शाह, और मगध ओसीपी से अभिषेक आनंद, मृगनाक शेखर, जितेंद्र कुमार, आकाश कुल्लू सहित अन्य अधिकारियों ने इस आयोजन में भाग लिया।

 

इस दौरान जीएम और पीओ ने विभिन्न प्रजातियों के लगभग 1000 पौधे लगाए गए और मगध-संघमित्रा क्षेत्र के ग्रामीण और कर्मचारियों के बीच 2100 पौधे वितरित किए गए। जीएम ने लोगों से अपने क्षेत्रों में पौधे लगाने की अपील की।

 

महाप्रबंधक नृपेंद्र नाथ ने पौधारोपण के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “पौधारोपण एक हरियाली लाने का एक छोटा कदम है। आइए मिलकर एक अंतर बनाएं।” उन्होंने मगध ओसीपी को हरित बनाने के प्रयासों का भी आह्वान किया। फोटो

Related posts