महाशिवरात्रि के अवसर पर जादूगोड़ा में ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने निकाली शोभायात्रा 

 

जमशेदपुर : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जादूगोड़ा शाखा की ओर से महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव ध्वजारोहण कर शिव पार्वती की भव्य झांकी बैंड बाजे के साथ निकाली गई। इस दौरान महिलाओं ने कलश यात्रा भी निकाली और जो जादूगोड़ा नवरंग मार्केट से प्रारंभ होकर, यूसीआईएल कॉलोनी, शिव मंदिर, जादूगोड़ा मार्केट मोड़ होते हुए सीमावर्ती इलाकों में भगवान भोलेनाथ शिव बाबा दिव्य संदेश देते हुए वापस शाखा में आकर संपन्न हुई। भगवान शिव-पार्वती की बारात में बड़ी संख्या में सुसज्जित ब्रह्माकुमारी परिवार से जुड़े हुए भाई बहनों के साथ-साथ स्थानीय भक्त भी शामिल हुए। झांकी में भगवान शिव की ज्योतिर्लिंग, भोले शंकर की प्रतिमा, शिव पार्वती की चैतन्य झांकी, स्वर्णिम भारत की सतयुग को दर्शाती राधे कृष्ण, लक्ष्मी-नारायण की चैतन्य रूप में स्थानीय बच्चे सज धज कर बैठे थे। शोभायात्रा का आरंभ ब्रह्माकुमारी कदमा शाखा प्रभारी बीके संजू दीदी ने आए हुए विशिष्ठ समाजसेवी अनिल अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, किशोर कांवटिया, जादूगोड़ा थाना प्रभारी एवं डिप्टी कमांडेंट सीआईएसएफ के साथ विधिवत ध्वजारोहण और शिव बाबा की आरती के साथ किया। इस दौरान ब्रह्माकुमारी बहनों ने सभी अतिथियों को ईश्वरीय सौगात एवं अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित भी किया। वहीं बीके संजू दीदी ने बताया कि शोभा यात्रा का उद्देश्य जब जन में स्वयंभू शिव भगवान के दिव्य संदेश को पहुंचाकर घर घर से क्रोध, भय, ईर्ष्या, घृणा को मिटाकर प्रेम शांति सुख की अलख को जगाना है। ताकि हर एक मन मंदिर और हर घर स्वर्ग बन जाए। कार्यक्रम के सफल आयोजन में मंटू भाई, मृत्युंजय भाई, शिवानी बहन समेत अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related posts