पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ से भक्तिमय हुआ माहौल

यज्ञ के अनुष्ठान से मानव मन, मस्तिष्क,हृदय एवं वातावरण की होती है शुद्धि- नीशु भारद्वाज

गिरिडीह:- सदर प्रखंड के ग्राम पंचायत जीतपुर के ग्राम उंदरो में श्री श्री 108 श्री हनुमान प्राण प्रतिष्ठा पंच दिवसीय महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर समस्त क्षेत्र भक्तिमय हो गया है और श्रद्धालु यज्ञ में पुर्ण रूपेण मग्न हो गए हैं।
अयोध्या धाम से आए उपाचार्य पवन शास्त्री ने यज्ञ का महत्व एवं इसके लाभ पर विस्तृत जानकारी दी।
यज्ञाचार्य गजेन्द्र शास्त्री ने कहा कि वे पुर्व में दर्जनाधिक यज्ञ का आयोजन कर चुके हैं। शीघ्र ही परसाटांड़ में एक यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। प्रधान पुजारी सुभाष प्रसाद वर्मा ने कहा कि उंदरो के साथ-साथ पूरा जीतपुर पंचायत भक्ति के रंग से सराबोर हो चुका है। गांव एवं पंचायत के लोगों ने इस यज्ञ में बढ़-चढ़कर अपना योगदान दिया है।

अयोध्या धाम से आईं कथा वाचिक नीशु भारद्वाज ने कहा कि मुझे प्रथम बार गिरिडीह आने का अवसर मिला है। उंदरो एवं जीतपुर के सभी भक्त एवं श्रद्धालु काफी अच्छे हैं। महिला, पुरुष, वृद्ध और युवा सभी भक्ती के रंग में पूरी तरह से रंगे हुए हैं। कहा कि यज्ञ के अनुष्ठान से मानव मन, मस्तिष्क एवं हृदय की शुद्धि होती है। अवसर मिला तो मैं भविष्य में भी यहां आना चाहुंगी।

Related posts