बरसोल लुगहरा और लोधनबनी में उत्पाद विभाग ने मारा छापा, 150 लीटर महुआ शराब जब्त 

 

जमशेदपुर : आगामी होली पर्व के मद्देनजर सोमवार सहायक आयुक्त उत्पाद बिमला लकड़ा एवं एसडीएम घाटशिला के निर्देश पर बरसोल थाना के सहयोग से उत्पाद विभाग की टीम ने लुगहरा एवं लोधनबनी में छापेमारी कर 3200 किलो जावा महुआ को नष्ट किया। इस दौरान करीब 150 लीटर अवैध चुलाई महुआ शराब भी जब्त किया गया। वहीं छापेमारी की भनक लगते ही भट्टी संचालक फरार होने में सफल रहा। जिसके विरुद्ध टीम ने थाने में मामला भी दर्ज कराया है। टीम में अवर निरीक्षक उत्पाद सुप्रभात दत्ता व मो. गुफरान, एसआई सिकंदर यादव समेत गृह रक्षक शामिल रहे। इस संबंध में सहायक आयुक्त उत्पाद ने आगे भी छापेमारी अभियान लगातार जारी रहने की बात कही।

Related posts

Leave a Comment