कतरास: वार्ड 4 के बेलंजाबाद में राम मंदिर अयोध्या राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर जल यात्रा का आयोजन किया गया. जिसमें बाघमारा के भावी विधायक श्री सुरज महतो बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. कमेटी के सदस्यों ने श्री महतो जी का जोरदार स्वागत किया. श्री महतो जी ने मंदिर में माथा टेका एवं पूरे बाघमारा वासियो के लिए मंगलमय की कामना किये.
बेलंजाबाद में मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर जल यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए बाघमारा के भावी विधायक श्री सुरज महतो
