Md Mumtaz
खलारी: बलथरवा स्थित जय गुरूदेव अंतर साधना मंदिर का 11वां स्थापना दिवस मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जय गुरूदेव अंतर साधना मंदिर परिसर खलारी की अध्यक्ष रूकमनी देवी सहित अन्य श्रद्धालुओं ने बाबा जय गुरूदेव के तस्वीर पर फुल माला व पुष्प अर्पित किया। साथ ही ध्यान और प्रार्थना की गई। मौके पर सत्संग करते हुए सभी को मोबाईल द्वारा बाबा जय गुरूदेव के विचारों को सुनाते हुए लोगों को शाकाहार, नशामुक्त होने के संबंध में जागरूक किया गया। साथ ही कहा कि 24 घंटे में 22 घंटा संसार के लिए दें लेकिन दो घंटा भगवान के भजन के लिए जरूर निकालें। सत्य, मेहनत और ईमानदारी से ही जीवन सफल हो सकता है। अंत में सामुहिक भण्डारा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनिल गुप्ता, संतोष गुप्ता, संजय गुप्ता, साधु जी, राजेन्द्र साव, रांची से सीमा देवी, मुरपा का रूकमनी देवी, गुड़िया देवी, सोनी देवी, कांति देवी सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे।