जमशेदपुर : विगत 15 जून 2022 को भुक्तभोगी सौरभ दास गुप्ता द्वारा मानगो थाने में ग्राहकों का लिफाफे में सोने से भरा सील तोड़ने के बाद अपने परिजनों के नाम पर लोन लेने का आरोप लगाते हुए एक आवेदन दिया गया था। जिसपर थाने में मामला भी दर्ज किया गया था। जिसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी के निर्देश पर एक पुलिस टीम का गठन भी किया गया था।
वहीं गठित पुलिस टीम ने अनुसंधान के क्रम में छापेमारी कर मामले से जुड़े महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें सरायकेला खरसावां जिला के आरआईटी आसंगी वास्तु विहार एनआईटी केंपस के पीछे रहने वाला सुभाजित पॉल, गौरव प्रकाश रॉय, निवेदिता प्रेरणा रॉय और अनुराग रोनित रॉय शामिल है। फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपी को बुधवार जेल भेज दिया है।