जमशेदपुर : मानकी मुंडा संघ जमशेदपुर प्रखंड कमिटी की एक बैठक सोमवार परसुडीह गदड़ा हलुदबनी स्थित नारन बांडरा के आवास पर हातु मुंडा सुखलाल हेंब्रम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें आगामी 10 दिसंबर को मानकी मुंडा संघ का प्रखंड स्तरीय सम्मेलन गदड़ा फुटबॉल मैदान में आयोजित करने पर सहमति भी बनी। जिसके लिए एक आयोजन समिति का गठन भी किया गया। वहीं एक दिवसीय सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पश्चिमी सिंहभूम पोड़ाहाट मानकी मुंडा संघ के केंद्रीय अध्यक्ष गणेश पाट पिंगुआ, विशिष्ट अतिथि के रूप में संघ के महासचिव चंदन होनहागा, चक्रधरपुर मानकी कृष्ण समाड, खरसावां के सुरेश चन्द्र सोय, सरायकेला के दामोदर हांसदा खरसांवा डोबरो बुड़ीउली और पूर्वी सिंहभूम मानकी मुंडा संघ के अध्यक्ष रोशन पूर्ती के अलावे हो समाज के स्थानीय बुद्धिजीवियों, अधिकारियों व वकील छात्रों के साथ विभिन्न जन संगठनों के प्रतिनिधियों को भी इस सम्मेलन में आमंत्रित किया गया है। इस दौरान आयोजित सम्मेलन में पेसा कानून के नई नियमावली को लेकर चर्चा भी की जाएगी। इसके अलावा हो समाज की परंपरागत हातु स्वशासन व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण और रूढ़ि परंपरागत दस्तुर के साथ साथ जल, जंगल और जमीन, हो समाज की आर्थिक, सामाजिक एवं राजनैतिक एजेंडा को सशक्त बनाने पर चर्चा भी होगी।बैठक में डेमका सोय, नारायण बांडरा, शंकर गगराई, डाडु हेंब्रम, शिव कुमार हांसदा, लक्ष्मी बरदा, सरिता बरदा, संपूर्ण संवैया, लखींद्र कुंकल, जेना जामुदा, सुखलाल सामड, लक्षमण बारदा समेत अन्य मौजूद थे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...