जमशेदपुर : भाकपा माओवादियों के भारत बंद का असर पश्चिमी सिंहभूम जिला में देखने को मिला। जहां बंद के कारण जिंदगी ठहर सी गई। वहीं माओवादियों के बंद से चक्रधरपुर अनुमंडल के मनोहरपुर, आनंदपुर, गोइलकेरा, सोनुवा, गुदड़ी और बंदगांव प्रखंड में दिन भर सन्नाटा छाया रहा। जबकि बंद का असर चक्रधरपुर में कम ही देखने को मिला। इस दौरान बाजार खुले रहे। वहीं चक्रधरपुर से टोकलो, कराई केला, चाईबासा के क्षेत्रों में चलने वाले छोटे-बड़े यात्री वाहनों का परिचालन भी हुआ। वहीं बंद के कारण रांची से चाईबासा जाने वाली बसों का परिचालन नहीं हुआ। जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा। साथ ही अनुमंडल के कई प्रखंड में बंद के कारण बैक शाखाओं में ताला भी लटका रहा। इसी तरह मनोहरपुर से चलने वाली बसों का परिचालन भी ठप रहा। वहीं चिरिया माइंस में भी कोई काम नहीं हुआ। वहीं मनोहरपुर से रांची, सिमडेगा, गुमला, राउरकेला, गुवा, जामदा, चिरिया जाने वाली बसों का परिचालन भी नहीं हुआ। मगर चक्रधरपुर से चाईबासा के बीच रोजाना की तरह ही वाहन और बसें चली।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...