जमशेदपुर : इन दिनों जमशेदपुर अक्षेस विभाग के क्षेत्र में नक्शा का विचलन कर बिल्डर द्वारा बिल्डिंग का निर्माण कराना आम बात हो चला है। जिससे दिन ब दिन शहर में ऐसे बिल्डिंगों की संख्या बढ़ती जा रही है। अगर बात सिर्फ कदमा क्षेत्र की जाय तो यहां दर्जनों की संख्या में ऐसे बिल्डिंगों का निर्माण भी हो चुका है। मगर विभाग इनपर कोई भी कार्रवाई करते नहीं दिख रही है। जिसके कारण बिल्डरों का मनोबल सातवें आसमान पर है। ऐसा ही एक मामला कदमा बाजार अग्रवाल इंडेन गैस के बगल में स्थित सरला कांप्लेक्स का है। जिसमें पहले तो बिल्डर ने नक्शा का विचलन कर बिल्डिंग का निर्माण करा दिया। साथ ही ऊपर के 3 फ्लोर को होटल में तब्दील भी कर दिया। जबकि अब बिल्डर ने छत पर बिना किसी से अनुमति लिए अवैध रूप से किचन का निर्माण भी करवा दिया। और तो और किचन के ऊपर पार्टी करने के लिए ओपन स्पेस भी बना दिया है। जो पूरी तरह असुरक्षित है और कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है। सिर्फ यही नहीं पार्किंग स्पेस पर दुकानों का निर्माण भी करवा दिया गया है। जिसके कारण वाहन सड़क पर खड़े होते हैं। बावजूद इसके किसी का भी ध्यान इस ओर नहीं है। जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि विभाग पर बिल्डर भारी पड़ रहे हैं। वहीं पिछले दिनों हाईकोर्ट ने भी सख्ती दिखाई हुए विभाग को ऐसे बिल्डिंगों पर कार्रवाई करने की बात भी कही थी। मगर विभाग ने हाई कोर्ट के आदेश को भी दरकिनार कर दिया।
पहले नक्शा विचलन कर बनाई बिल्डिंग, फिर किया होटल का निर्माण, अब छत पर बना दिया किचन
