धनबाद: कतरास भगत सिंह चौक निवासी असलम शेख के पुत्र अरमान शेख एवं पुत्री सोना परवीन के विवाह प्रीतिभोज समारोह में डॉक्टर पारा मैरिज हॉल मैं शामील हुए जन शक्ति दल के अध्यक्ष श्री सुरज महतो। श्री महतो ने वर-वधु को आशीर्वाद दिया और परिवार के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दीये।दूसरी औऱ झिंझी पहाड़ी निवासी श्री शंकर कुम्हार के पुत्री आयुष्मति कुमारी प्रियंका के शादी समारोह मैं शामील हुए जन शक्ति दल के अध्यक्ष श्री सुरज महतो। श्री महतो ने वर-वधु को आशीर्वाद दिया और परिवार के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दिए। एवं लकड़का बस्ती निवासी श्री अनील पाल के पुत्री आयुष्मति अनीशा मधुलिका के विवाह समारोह में आशीर्वाद देने पहुंचे बाघमारा विधानसभा के विधायक प्रत्याशी सह जनशक्ति दल के अध्यक्ष सुरज महतो।श्री महतो ने वर-वधु को आशीर्वाद दिया और परिवार के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दिए।
जन शक्ति दल के अध्यक्ष सुरज महतो कतरास भगत सिंह चौक शादी समारोह में शामिल हुए
