शहीद राजेश कुमार का स्मारक अधूरा

चतरा: सिमरिया प्रखंड अंतर्गत ग्राम डाडी मे पूर्व सैनिक वेलफेयर ट्रस्ट एसोसिएशन के सौजन्य से चतरा जिला अध्यक्ष श्री मोहन कुमार साहा, तथा सिमरिया प्रखंड अध्यक्ष किशुन राम के नेतृत्व में शहीद राजेश कुमार जी का अधूरा स्मारक, स्वच्छता पखवाड़ा को देखते हुए आज सुबह सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सिमरिया प्रखंड के बुद्धिजीवियों तथा पूर्व सैनिक वेलफेयर ट्रस्ट एसोसिएशन के सदस्यों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता सत्यनारायण प्रसाद साहा जी ने किया।
इस बैठक में शहीद राजेश कुमार जी का अधूरा स्मारक का निर्माण जल्द से जल्द करवाने का निर्णय लिया गया। साथ ही स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर आज ही अधूरा स्मारक के पास पूर्व सैनिकों ने साफ सफाई तथा निर्माण का कार्य शुरू किया। साथ ही संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने कहां है कि हम लोगों को चंदा कर अधूरा स्मारक को पूर्ण करना पड़ेगा तो भी हम लोग हमेशा तत्पर रहेंगे। तथा मोहन कुमार शाहा जी ने कहा हम लोगों को लोगों के समाज के बीच जाकर भी भिक्षाटन करना पड़े तो भी हम लोग करने को तैयार हैं और शहीद राजेश कुमार जी का अधूरा स्मारक को पूर्ण करेंगे। आने वाला शहीद राजेश कुमार के शहादत दिवस से पहले स्मारक का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
आज की इस बैठक में पूर्व सैनिक वेलफेयर ट्रस्ट एसोसिएशन के सदस्य गण तथा सिमरिया विधानसभा के बुद्धिजीवी लोग शामिल हुए शामिल हुए लोगों का नाम इस प्रकार है संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद ओझा, कोषाध्यक्ष उपकार सिंह, उपा कोषाध्यक्ष वासुदेव शाहू चतरा जिला अध्यक्ष मोहन कुमार शाहा, सिमरिया प्रखंड अध्यक्ष किशुन राम, उपाध्यक्ष अमृत साव, एवं वरिष्ठ सलाहकार दिलीप कुमार, सिंह , तथा चतरा जिला प्रवक्ता ओम प्रकाश नारायण सिंह ,सोनू साव तथा सिमरिया विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मनोज चंद्रा जी सलीम अख्तर जी आलोक रंजन जी जवाहर विश्वकर्मा जी सत्यनारायण प्रसाद साहा जी के अलावा डाडी पंचायत के सैकड़ो ग्रामीण इस बैठक में भाग लिया तथा अधूरे पड़े शाहिद राजेश जी के स्मारक के इर्द-गिर्द साफ सफाई का अभियान चलाया। बैठक का समापन भारत के सपूत वीर शहीद राजेश जी अमर रहे के उद्घोष के साथ बैठक संपन्न किया गया।

Related posts