10+2 सिमरिया हाई स्कूल मे गणित के शिक्षक नही रहने के कारण मैट्रिक मे लगभग दो दर्जन बच्चे असफल 

शिव कुमार सिंह

सिमरिया: सिमरिया हाई स्कूल में गणित शिक्षक नहीं रहने के कारण लगभग दो दर्जन बच्चे मैट्रिक में असफल रहे। जबकि स्कूल के शिक्षक का प्रतिनियुक्ति इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय हजारीबाग में कर दी गई है। 2024  मैट्रिक जैक बोर्ड का रिजल्ट जारी हुआ । जिसमें इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय हजारीबाग का रिजल्ट शत प्रतिशत रहने के साथ स्कूल की छात्राओ का स्थान राज्य में टॉप 5 में रहा। परन्तु10 प्लस टू उच्च विद्यालय सिमरिया के दो दर्जन छात्र परीक्षा में गणित विषय मे कम अंक रहने के कारण फेल कर गए। इसके जिम्मेवार आखिर कौन हैं। सिमरिया प्लस टू उच्च विद्यालय में गणित विषय के इकलौते शिक्षक थे मिथलेश कुमार। जिन्हें आरडीडीई के द्वारा इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय हजारीबाग में प्रतिनियुक्त कर दिया गया। ऐसे में इस स्कूल में न तो गणित का कोई शिक्षक बचा और ना ही आरडीडीई साहब ने मिथलेश कुमार के बदले यहां कोई शिक्षक भेजा। यही कारण रहा कि गणित की पढ़ाई यहां हुई ही नहीं और दो दर्जन बच्चे फेल कर गए। गणित विषय में फेल करने वाले बच्चों के अभिभावकों का कहना है कि शिक्षक पैरवी और पैसे के बदौलत अपने सुविधानुसार विद्यालय मे प्रतिनियुक्ति करवा लेते है। जिसके कारण ग्रामीण और सुदूर भारती स्कूल में पढ़ाई प्रभावित हो जाती है। अगर यहां अच्छे शिक्षक विभाग नहीं दे सकती है तो विद्यालय ही बंद कर दे। अभिभावकों का कहना है की मिथलेश कुमार की प्रति नियुक्ति रद्द कर सिमरिया वापस करें। अन्यथा जनता स्कूल को बंद कराकरआंदोलन करने को बाध्य होगी।

Related posts