झारखंड में 6 फरवरी से होगी मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा, JAC बोर्ड ने जारी तिथियों की घोषणा

रांची: झारखंड में 10वीं और 12वीं (मैट्रिक व इंटरमीडिएट) की परीक्षा तिथियों का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं को लिए एक बड़ी खबर सामने आई है दरअसल, JAC (झारखंड एकेडमिक काउंसिल) ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. जारी ऐलान के अनुसार, मैट्रिक और इंटर की परीक्षा अगले साल 2024 के 6 फरवरी से आयोजित की जाएगी.
6 फरवरी से शुरू हो जाएगी परीक्षा
आपको बता दें, यानी 17 नवंबर को झारखंड में 10वीं (मैट्रिक) और 12वीं (इंटर) की परीक्षा तिथियों की घोषणा जारी करते हुए जैक ने बताया है कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 6 फरवरी 2024 से शुरू होगी जो 26 फरवरी 2024 तक आयोजित की जाएंगी. इसके बाद प्रैक्टिकल की परीक्षा 29 फरवरी से 12 मार्च तक ले ली जाएगी. वहीं, जो छात्र-छात्राएं इस बार मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे अपने-अपने एडमिट कार्ड 25 जनवरी 2024 तक झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC Board) के आधिकारिक वेबसाइट में जाकर डाउनलोड कर पाएंगे.
पहली पाली में 10वीं और दूसरी पाली में होगी 12वीं की परीक्षा
6 फरवरी 2024 से इस बार झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा शुरू हो रही है. जिसमें पहली पाली में (समय- सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:05 तक) मैट्रिक (10वीं) की परीक्षा आयोजित की जाएगी. जबकि दूसरी पाली में (समय- दोपहर 2 बजे से शाम के 5:20 बजे तक) इंटर की परीक्षा आयोजित की जाएगी. ये परीक्षाएं 26 फरवरी 2024 तक आयोजित की जाएंगी. इसे लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक बोर्ड) ने डेटशीट भी जारी कर दी है.
29 फरवरी से 12 मार्च तक ली जाएगी प्रैक्टिकल की परीक्षा 
बता दें, 6 फरवरी 2024 से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा शुरू हो जाएगी जो 26 फरवरी 2024 तक चलेगी. इसके बाद 29 फरवरी से 12 मार्च तक मैट्रिक-इंटर की पैक्टिकल परीक्षा ली जाएगी. वहीं, छात्र-छात्राएं अपने-अपने एडमिट कार्ड 25 जनवरी 2024 से जैक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे.
एसपी ने 27 दारोगा को किया निलंबित, जानें क्यों
https://jharkhandtvlive.com/sp-suspended-27-sub-inspectors-know-why/
SOURCE NEWS11

Related posts