बड़कागांव के थाना के पास एमसीएल कार्यालय का उद्घाटन

ईंधन क्रांति लाने एवं किसानों को आत्मनिर्भर बनाने का काम शुरू

संजय सागर

बड़कागांव: किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एवं ईंधन क्रांति लाने के लिए बड़कागांव गुरु चट्टी के थाना के पास नीलकंठ क्लीन फ्यूल लिमिटेड (एमसीएल) का उद्घाटन मुख्य अतिथि झारखंड आंदोलनकारी झमन प्रसाद ने फीता काट कर किया. मौके पर भारतीय जन जागरूकता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज कमल मौजूद थे. मौके पर किसानों को बताया गया कि नीलकंठ क्लीन फ्यूल प्राइवेट लिमिटेड के तत्वाधान में बड़कागांव में किसानों को रोजगार से जोड़ने एवं देश को बायो एनर्जी क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से “मिरा क्लीनफ्यूल्स लिमिटेड” की तरफ से बायो कोल, बायो गैस और बायो सी.एन.जी. गैस की फैक्ट्री का निर्माण बड़कागाँव प्रखंड में किया जाना तय किया गया है .मुख्य अतिथि ने बताया कि यह प्रोजेक्ट बड़कागाँव के किसानों का भविष्य उज्जवल करने के लिए काफी होगा, उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के लिए यहाँ के किसान नेपियर ग्रास की खेती कर एक एकड़ में तीन से चार लाख रुपए सालाना इनकम कर पाएंगे, जिससे कि उनकी अर्थव्यवस्था में बहुत सुधार आएगी साथ ही साथ देश के इकोनामी डेवलप होगी कंपनी ने एमपीओ के तौर पर गुरु चट्टी बड़कागाँव के स्थाई निवासी पंकज कमल को चयन किया है. पंकज कमल ने बतलाया की मीरा क्लीनिकल लिमिटेड देश को ईंधन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से, किसानों को आर्थिक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से, बेरोजगार युवकों एवं युवतियों को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से पूरे देश में बायोकोल बायोगैस और सीएनजी गैस के प्रोजेक्ट लगाए जा रहे हैं, और यह हमारा सौभाग्य है. कि हमारे माध्यम से हमारे बड़कागाँव ब्लॉक में भी इस प्रोजेक्ट का निर्माण होने जा रहा है इसके लिए मैं एम सी एल परिवार को आभार व्यक्त करता हूँ. विशिष्ट अतिथि के रूप में दिल्ली पीएमओ से आए मुकेश कुमार ने कहा कि आज जैविक ईंधन देश की नीड है जरूरत है और आने वाले समय में यही ऊर्जा का स्रोत होने वाला है .

 

किसानों को जोड़ने के लिए 17 पंचायत में काम शुरू

_____________

 

 

बड़कागांव प्रखंड के 17 पंचायत से 10 एम.भी.पी का चयन किया गया है जिनमें से झमन प्रसाद (बड़कागांव पूर्वी, पश्चिमी एवं मध्य पंचायत), सुंदर महतो ( अर्ली एवं बादाम पंचायत), रवि कुमार ( गोंदलपुरा पंचायत), जयपाल कुमार ( कांडतरी एवं सिरमा पंचायत), पवन कुमार दास ( मुहंगाईकला पंचायत), शीला कुमारी (सांढ एवं नयाटांड पंचायत), रिंकी कुमारी चोपदार बलिया एवं नापोखुर्द पंचायत ) आनंद प्रसाद कुशवाहा ( तलसवार एवं आंगो पंचायत ), बिजेंद्र कुमार ( पोटंगा पंचायत ), पंकज प्रजापति ( चंदौल पंचायत ) हैं. सभी एम भी पी को किसानों को जोड़ने के लिए फार्म का वितरण किया गया. उद्घाटन में एमबीपीएस के साथ-साथ गीता देवी , आरती कमल, पल्लवी कुमारी , विमला देवी, दीप नारायण देव, कमल देव , कुणाल कुमार, एवं कई किसान और महिलाएं शामिल हुए.

Related posts