Md Mumtaz
खलारी: खलारी प्रखंड स्थित शहीद चौक में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी रहमतुल्लाह अलैहे वस्सलाम के याद में लंगर का एहतेमाम किया गया। इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हाफिज नदीम रजवी द्वारा फातेहा खानी का एहतेमाम कराया। जिसके बाद इकट्ठा हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आपसी भाईचारा, प्रेम व एकता और देश में शांति को बढावा देने की दुआ मांगी गई। जिसके बाद लोगों मे शिरीनी (प्रसाद) का तकसीम (वितरण)किया गया। मौके पर फारूक नवाब , तौहीद अंसारी, आसिफ अंसारी, जावेद अख़्तर, सलीम खान, समसुल होदा, मो जावेद , रय्यान शमी, दिलशान आलम, आफान सिद्दीकी, आमान सिद्दीकी सहित अन्य कई मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित थे।