टीएमएच में 1 से 4 फरवरी तक एसमाॅक का 43 वां संस्करण होगा आयोजित

जमशेदपुर : टाटा मेन हॉस्पिटल में 1 से 4 फरवरी तक ऑल इंडिया स्टील मेडिकल ऑफिसर्स कॉन्फ्रेंस (एसमाॅक) का 43 वां संस्करण आयोजित होगा। यह कॉन्फ्रेंस टीएमएच के साथ साथ बिस्टुपुर स्थित एसएनटीआई में आयोजित होगा। उक्त जानकारी बुधवार टीएमएच के जीएम डाॅ सुधीर राय ने प्रेसवार्ता के दौरान दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि 3 फरवरी को होने वाले उद्घाटन समारोह में टाटा स्टील के वीपी चाणक्य चौधरी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। कॉन्फ्रेंस को झारखंड राज्य चिकित्सा परिषद द्वारा 11 क्रेडिट घंटों के लिए मान्यता दी गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि सम्मेलन में रोबोटिक सर्जरी, ईसीएमओ, रेस्पिरेटरी सपोर्ट मैनेजमेंट, बेडसाइड इमेजिंग और एबीजी जैसे विषयों पर पांच कार्यशालाएं भी शामिल होंगी। इस दौरान रोबोटिक सर्जरी, इलाज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग का इस्तेमाल पर चर्चा भी की जाएगी। इस वर्ष का थीम “स्वास्थ्य देखभाल में सस्टेनेबिलिटी – आगे की राह” एक स्वस्थ और अधिक सस्टेनेबल प्लेनेट को बढ़ावा देने के लिए टाटा स्टील की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। वहीं 3 दिवसीय कार्यक्रम में एक दिवसीय प्री-कॉन्फ्रेंस कार्यशाला भी शामिल हैं। जिसमें विभिन्न सत्र, कार्यशालाएं, पैनल चर्चाएं और शोध-पत्र प्रस्तुतियां शामिल होंगी। मौके पर डॉ ममता दत्ता, डॉ विनीता सिंह और डॉ मानसी मिश्रा भी मौजूद थीं।

Related posts