गोमो: न्यू लाइफ इलेक्ट्रो होम्योपैथी क्लीनिक अब्दुल्ला हाता कॉलोनी लोको बाजार गोमो में एक ऐसा क्लीनिक है जो गरीबों और असहायों का इलाज बेहद सस्ती और बेहतर ढंग से कर रही है। मरीज यहां अपना इलाज कराकर खुश होकर अपने घर जाते हैं। क्लीनिक के डा. गौसिया हसन भी हंसमुख और मिलनसार क़िस्म की डॉक्टर हैं। जो अपने मरीजों का इलाज काफी समझ कर करती हैं। यहां पुरुष सहित महिला एवं बच्चों का भी इलाज किया जा रहा है। यहां कई असाध्य रोगियों सहित पैरालाइज्ड रोगियों का भी सफल इलाज किया जा चुका है। यहां दूर दराज से मरीज आकार अपना इलाज कराकर लाभ ले रहे हैं। डा. गौसिया हसन ने कहा कि हमारा डॉक्टर बनने का एक ही मकसद है कि लोगों को बेहतर सेवा दे सकूं।
यहां असाध्य रोगियों सहित पैरालाइज्ड रोगियों का भी इलाज किया जाता है : डा. गौसिया हसन
