विधायक संजीव सरदार ने सदन पटल पर उठाया चिकित्सकों की कमी का मुद्दा

 

कहा उप स्वास्थ्य केंद्रों में अविलंब चिकित्सकों का पदस्थापन किया जाए

 

जमशेदपुर : झारखंड विधानसभा सदन पटल पर पोटका विधायक संजीव सरदार ने शुक्रवार स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित मामला जोरदार तरीके से उठाया। उन्होंने शून्यकाल में मुद्दे को उठाते हुए कहा कि पोटका विधानसभा क्षेत्र के डूंगरी, भुमरी, मानुपुर, डुमरिया, आंवलटोला और आसनबनी के उप-स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों के नहीं होने से गरीब और असहाय लोगों को इलाज के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की अनुपस्थिति के कारण ग्रामीणों को मजबूरी में निजी क्लीनिकों पर निर्भर रहना पड़ रहा है। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति पर भी असर पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि इन स्वास्थ्य केंद्रों में अविलंब चिकित्सकों का पदस्थापन किया जाए। ताकि ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। इसी तरह उन्होंने कहा कि सरकार को इस मुद्दे को प्राथमिकता देनी चाहिए और जल्द से जल्द चिकित्सकों की पदस्थापना करनी चाहिए। ताकि लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान मिल सके। वहीं इस पहल से ग्रामीणों को उम्मीद है कि सरकार इस मांग को जल्द से जल्द पूरा करेगी और स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति में सुधार लाएगी।

Related posts

Leave a Comment