शिविर में लगभग 200 मरीज का नेत्र जांच किया गया जिसमें 53 मरीजों में मोतियाबिंद पाया गया
कतरास: लायंस क्लब ऑफ कतरास एवं एलसीआरएन खरकिया आई हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में मोतियाबिंद का कैंप राजस्थानी समाज भवन कतरास बाजार हटिया में आयोजित किया गया। मौके पर मुख्य रूप से लायंस क्लब ऑफ कतरास के अध्यक्ष डॉ उमाशंकर सिंह एवं डॉ बी एन चौधरी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। मुंबई हमले को बरसी पर लायंस क्लब ऑफ कतरास तथा खरकिया आई हॉस्पिटल के सभी डॉक्टर्स तथा सहयोगियों की ओर से समुहिक रूप से श्रद्धाजलि देकर एक मिनट का मौन भी रखा गया।
लायंस क्लब कतरास के रितेश दुबे, राजकुमार प्रसाद, समीर जायसवाल, कृष्ण कन्हैया राय, विष्णु चौरसिया, विवेक सिंह, विवेक सिन्हा, कुमार चंदन, प्रतीक मिश्रा, विभूति सिंह, अचिंत्य बॉस, संजय अग्रवाल, डॉ स्वतंत्र कुमार, डॉ मधुमाला, अंजनी देवी साथ ही कतरास बाजार के अनुराग बजरंगी, शशि अग्रवाल, राहुल कनौजिया, रिंकू सिंह, आनंद खंडेलवाल इत्यादि लोग मौजूद थे। कैम्प में लगभग दो सौ मरीजों का आंख जांच किया गया। जिसमें 53 मरीजों में मोतियाबिंद पाया गया और ऑपरेशन के लिए चयन हुआ।
इन सभी मरीजों को एलसीआरएन खरकिया आई हॉस्पिटल ऑपरेशन के लिए लायंस क्लब कतरास के तरफ से भेजा जाएगा। एलसीआरएन खरकिया आई हॉस्पिटल के डॉक्टर सूर्यकांत, निलंजन चंद्र, पीयूष राय, श्रीकांत बनर्जी, संतोष गोरी, बबीता राणा, श्रुति देवी, राकेश हेंब्रम, आजाद खान, रीना कुमारी इन सभी लोगों का सबसे महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए लायंस क्लब ऑफ कतरास ने खरकिया आई हॉस्पिटल से आए हुए सभी चिकित्सकों तथा सहयोगियों का और इस कैंप के सफलता से जुड़े कतरास के सभी सहयोगियों का और विशेष कर खरकिया आई हॉस्पिटल के संचालक दिनेश अग्रवाल जी विशेष आभार प्रकट किया। एल सी आर एन खरकिया आई हॉस्पिटल के सभी डॉक्टर्स और सहयोगियों को ब्रम्हार्षी डॉक्टर दुर्गेशाचार्य जी महाराज के शुभ हाथों से मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया तथा आशीर्वचन प्रदान किया गया।