मेदिनीनगर : सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया

मेदिनीनगर : लोकसभा चुनाव को लेकर पलामू एसपी रिषमा रमेशन के निर्देश पर ट्रैफिक प्रभारी समाल अहमद के नेतृत्व में शहर के विभिन्न चौक चौराहे पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

वाहन चेकिंग अभियान के दौरान ट्रैफिक प्रभारी के द्वारा सभी दो पहिया चार पहिया वाहन को रोककर सभी वाहनों का गहनता पूर्वक जांच की गई। वही मौके पर उपस्थित ट्रैफिक प्रभारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर पलामू एसपी का सख्त निर्देश है कि सभी वाहनों का गहनता पूर्वक जांच करना है। उन्होंने बताया कि पुलिस के वरीय अधिकारियों का आदेश है कि लोकसभा चुनाव के दौरान नामांकन के क्रम में किसी भी दो पहिया चार पहिया वाहन को 24 अप्रैल को प्रवेश शहर में प्रवेश करना वर्जित है।

24 अप्रैल को सुबह 11 बजे से संध्या 4:00 बजे तक भारी वाहनों का शहर में प्रवेश वर्जित है। ट्रैफिक पुलिस के द्वारा नामांकन के दिन चैनपुर थाना क्षेत्र के मंगरदाहा घाटी के पास,बिस्फुटा चौक के पास,चियाकी चेकनाका बायपास के पास,मेडिकल कॉलेज पोखरहा के पास सभी वाहनों को रोका जाएगा।

Related posts