धनबाद के नई उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा से दीप नारायण सिंह ने मुलाकात की

धनबाद: जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने उपायुक्त कार्यालय में धनबाद के नई उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा से भेंट कर धनबाद की धरती पर जदयू पार्टी की ओर से उपायुक्त का स्वागत किया। इस दौरान श्री सिंह ने पंचायत समिति सदस्यों द्वारा बाघमारा प्रखंड कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध चल रहे धरने को समाप्त करने और पंचायत समिति सदस्यों की मांगों को पूरा करने की मांग की। साथ ही साथ श्री सिंह ने बीसीसीएल ब्लॉक 2 में अंबे आउटसोर्सिंग प्राइवेट कंपनी द्वारा किस प्रकार से गैरकानूनी ढंग से रैयतों की जमीन को जबरन छीन कर बिना मुआवजा और नियोजन दिये कोयला उत्खनन कर रही है इस पर विस्तार से जानकारी दी । श्री सिंह ने कहा कि राय बस्ती के रैयतों ने नियोजन विस्थापन एवं मुआवजा की मांग को लेकर दिनांक 06/03/2024 से अनिश्चितकालीन आंदोलन कर रही है। परंतु बीसीसीएल प्रबंधन और आउटसोर्सिंग कंपनी रैयतों की उचित मांग को नहीं मान रही है। बल्कि कंपनी अपने गुंडों और स्थानीय प्रशासन के बल पर आंदोलन को कुचलने में लगी हुई है। जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। श्री सिंह ने इस ज्वलंत विषय पर उपायुक्त से पहल करते हुए रैयतों को न्याय दिलाने की मांग की। विषय की गंभीरता को देखते हुए उपयुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने सकारात्मक पहल करने की बात कही।

Related posts