जयसवाल समाज ने बैठक कर पारिवारिक मिलन समारोह आयोजित करने का लिया निर्णय

पाकुड़ संवाददाता

पाकुड़: शहर के शिव शीतला मंदिर के निकट जयसवाल समाज की बैठक रवि जायसवाल की अध्यक्षता में हुई।बैठक में मुख्य रूप से समाज का वार्षिक पारिवारिक सम्मेलन आयोजित करने को लेकर विचार विमर्श किया गया और विचार विमर्श करने के बाद सभी लोगों ने सामूहिक रूप से निर्णय लिया कि आगामी दिनांक 25 दिसंबर शहरकल स्थित समाज के धर्मशाला में पूरे उल्लास के साथ पारिवारिक मिलन समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में आयोजित होने वाले पारिवारिक सम्मेलन की रूपरेखा तय किया गया और साथ ही अभी से ही इसकी तैयारी में जुटने का आह्वान किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए रवि जायसवाल ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सभी लोगों के सहयोग से पारिवारिक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा और इस आयोजन में विशेष कर बच्चों के लिए क्विज प्रतियोगिता के साथ-साथ अन्य कई खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। वहीं सम्मेलन के दौरान समाज की एक वृहद बैठक भी होगी जिसमें वर्ष 2024 का कार्य योजना बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि परिवार के एकजुटता के लिए इस प्रकार का आयोजन होना जरूरी है।बैठक में समाज के अध्यक्ष प्रेम भगत, सचिव राजेश जायसवाल, आनंद चौधरी, विजय कुमार जायसवाल, राजेंद्र जासवाल, हरिशंकर जायसवाल, ज्योति जयसवाल, संजीव जायसवाल, विजय जायसवाल जयप्रकाश जयसवाल ,जितेंद्र जायसवाल ,प्रदीप जायसवाल, शैलेंद्र जायसवाल, संजू जायसवाल समेत दर्जनों सदस्य मौजूद थे।

Related posts