गारू/लातेहार:- प्रखंड बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के सदस्यों ने बुधवार को समिति की बैठक का पूर्ण बहिष्कार कर दिया. सदस्यों ने बीस सूत्री समिति की प्रशासनिक उपेक्षा पर अपना गंभीर आक्रोश व्यक्त किया. बहिष्कार का मूल कारण यह था कि महुआडाड़ के बीडीओ प्रभारी अंचलाधिकारी सह प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग अनुपस्थित होना. जबकि बुधवार को समिति की बैठक पहले से तय थी. समिति के अध्यक्ष कमरुद्दीन खलीफा ने बताया कि उच्चाधिकारियों के पास एक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन दिया जाएगा कहा कि गारू प्रखंड में बीस सूत्री समिति को औचित्य विहीन और महत्वहीन बना दिया गया है. ज्ञापन में बीस सूत्री समिति के सदस्यों ने इस तथ्य का उल्लेख किया है कि समिति की बैठकों में सदस्यों द्वारा उठाए गए प्रश्नों का कभी भी लिखित समाधान या उससे संबंधित जानकारी प्रशासनिक स्तर पर उपलब्ध नहीं कराई गई है. बैठकों में विभिन्न विभागों के बहुत कम सरकारी नुमाइंदें शामिल हो पाते हैं। बीस सूत्री समिति के युवा सदस्य पवन कश्यप का कहना है कि प्रशासनिक व सरकारी तंत्र ने समिति को मजाक बना दिया है.
10 माह से नहीं हुआ है बीस सूत्री समिति की बैठक
बीस सूत्री अध्यक्ष ने बताया की मार्च 2023 के बाद से अब तक एक भी बैठक नहीं किया गया है. प्रखंड के कार्यालय से एक पत्र प्राप्त हुआ था जिसमे 28 फ़रवरी क़ो बैठक निर्धारित किया गया था. बैठक के दिन 11 बजे सूचना दी गई की अपरिहार्य कारणों से बैठक स्थगित कर दिया गया है. इस सम्बन्ध में बीडीओ अमरेन डांग से दूरभाष में संपर्क करने की कोशिश किया गया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं होने के कारण संपर्क नहीं हो पाया.