गोमो: 29 फ़रवरी 2024 को हरिहरपुर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर कई मुखिया पंचायत समिति सदस्य सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे। जिन्होंने अपने क्षेत्र में हो रही समस्या को थाना प्रभारी को अवगत कराया। इस दौरान नए थाना प्रभारी गिरधर गोपाल ने कहा कि आज थाना में शांति समिति की बैठक करने का यह मकसद है की यहां के थाना में हमारी वर्तमान में पोस्टिंग हुई है। इसी लिए यहां के पंचायत प्रतिनिधियों सहित थाना के सहयोगियों से रूबरू होने के लिए आज की बैठक आयोजित की गई है। सभी लोग आए सब से मिलकर काफी अच्छा लगा। लोगों ने अपने अपने क्षेत्र में हो रही समस्या को थाना के समक्ष रखा। सभी लोगों को मोबाइल नंबर दे दिया गया है। ताकि थाना द्वारा जितना अधिक से अधिक लोगों को सहूलियत के साथ बेस्ट सेवा दे सकें। इस दौरान गणमान्य लोगों द्वारा थाना प्रभारी का शाल तथा बुके देकर सम्मानित किया गया। बैठक में , कुद्दुस अंसारी, धीरज कुमार, रवि सिंह, जगदीश चौधरी, विनय उपाध्याय, मैजू ( मुखिया ) अमर बरनवाल, हनान अंसारी, भवानी महतो, छोटन सिंह, सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।