संजय सागर
बड़कागांव : पंचायत सचिवालय हरली के परिसर में सती परिवार की बैठक हुइ. इसकी अध्यक्षता पूर्व मुखिया बिगेश्वर महतो ने किया. इस बैठक की मुख्य अतिथि वर्तमान मुखिया कविता देवी एवं पंचायत समिति सदस्य कोशिला देवी उपस्थित थी. बैठक का मुख्य उद्देश्य यह है कि पूरे सती परिवार में एक सम्मेलन एवं वनभोज किया जाए. इस बैठक में सती-परिवार के 360 घर की परिवार उपस्थित रहे . बैठक में सर्व समिति से निर्णय लिया गया की 20 जनवरी 2024 दिन शनिवार को सम्मेलन बेला के मुड़कटी रोड के बगल में किया जाना तय हुआ. इस बैठक में मुख्य रूप से सती परिवार के अध्यक्ष बिगेश्वर महतो, पंचायत के मुखिया कविता देवी, पंचायत के पंचायत समिति सदस्य कोशिला देवी, सती परिवार के सचिव कन्हाय कुमार, कोषाध्यक्ष धनेश्वर महतो, मुखिया प्रतिनिधि बालेश्वर कुमार, मनेश्वर महतो, महावीर कुमार, बिजेंद्र कुमार, दामोदर महतो, प्रेम कुमार भारती, देवेंद्र कुमार, लोकनाथ कुमार, राजू कुमार, अशोक कुमार, संजय कुमार, विकास कुमार, परमेश्वर कुमार, संध्या देवी सहित सभी सती परिवार के सैकड़ो महिला एवं पुरुषों की उपस्थिति थी.