मधुकॉन कंपनी का काम बन्द कराएगी मोर्चा
Md Mumtaz
खलारी: रैयत विस्थापित मोर्चा की बैठक रविवार को डकरा अंबेडकर पार्क में सम्पन्न। बैठक की अध्यक्षता जालिम सिंह तथा संचालन जगरनाथ महतो ने किया । बैठक में मुख्य रूप से बेरोजगार युवाओं को रोजगार पर चर्चा करते हुए मोर्चा के एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व मोर्चा ने मधुकॉन कंपनी को बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का मांग की थी, उसके बाद तत्कालीन पांच लोगो को रोजगार दिया गया था और कंपनी के द्वारा आश्वासन दिया गया था की 10 से 15 दिन के अंदर बाकी लोगो को रोजगार दिया जायेगा परन्तु एक माह से ऊपर बीत जाने के बाद भी अभी तक कंपनी के द्वारा किसी को रोजगार नहीं दिया गया है जबकि झारखंड सरकार के निर्देशानुसार किसी भी निजी कंपनी में स्थानीय रैयत विस्थापितो को 75 प्रतिशत रोजगार देना है, लेकिन कंपनी में रोजगार नहीं मिलने से यहां के रैयत विस्थापित दूसरे राज्य में पलायन करने को मजबूर है। वही बैठक में उपस्थित जालिम सिंह ने कहा कि क्षेत्र में बढती बेरोजगारी और कम्पनी युवाओं की समस्याओ को लेकर मोर्चा एक बार पुनः कंपनी को पत्र देकर सूचित करने का काम करेगी और कम्पनी के द्वारा 5 मार्च तक बाकी बेरोजगार युवाओं को रोजगार नहीं दिया गया तो 6 मार्च से अनिश्चितकालीन के लिए मधुकोन कंपनी को बंद कराने का काम करेगी मोर्चा जिसकी सारी जिम्मेवारी कंपनी की होगी । बैठक में रंथु उरांव,नरेश गंझू, रामलखन गंझू, इंदिरा देवी,विनय खलखो, प्रभाकर गंझू , अशोक राम, देपपाल मुंडा, सुनीता देवी, शिवनारायण लोहरा , सुनील यादव, श्यामजी महतो, मनोज तुरी, श्याम उरांव, भारत महतो, आनंद तुरी,वीरू सिंह, सलामत अंसारी, आनंद मुंडा,लालचंद विश्वकर्मा,जितेंद्र सिंह सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।