लपरा पंचायत में झारखंडी भाषा खतियान-संघर्ष समिति की बैठक संपन्न

लपरा पंचायत अध्यक्ष महावीर गंझू, एवं महिला पंचायत अध्यक्ष निशा देवी को नियुक्त किया गया

खलारी: झारखंडी भाषा खतियान-संघर्ष समिति की बैठक रतिया गंझू की अध्यक्षता में संपन्न हुई। वही बैठक का संचालन जिला मिडिया प्रभारी बीरबल (विक्की )कुमार एवं मुन्ना गंझू के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। बैठक में विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा परिचर्चा करते हुए पार्टी विस्तार को लेकर लपरा पंचायत

लपरा पंचायत कमेटी गठन किया गया। जिसमें लपरा पंचायत अध्यक्ष महावीर गंझू, सचिव मुना गंझू कोषाध्यक्ष सकूल गंझू का चयन किया गया वहीं लपरा पंचायत महिला मोर्चा अध्यक्ष निशा देवी, सचिव कंचन देवी, कोषाध्यक्ष तेतरी देवी को मनोनीत कर पार्टी के लोगों के द्वारा स्वागत किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए रतिया गंझू ने कहा कि झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति संगठन जयराम महतो के विचारों को मजबूती से समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए संकल्प लेते हुए, अपनी भाषा, संस्कृति, अधिकार कैसे बचे इस पर विचार विमर्श करते हुए, पार्टी के विचार धारा को जन-जन तक पहचाने के लिए प्रतिबद्ध है वहीं शोषित, वंचित, पीड़ितों के साथ जन-जन तक इनके विचारों को पहुंचाने का काम करेगी। मौके पर पंचायत कोर सदस्य-रवि तुरी,विकास कुमार,जियाउल अंसारी, शैलेंद्र शर्मा रानी देवी, सीमा देवी, रमेश गंझू, संजय गंझू, कृष्ण कुमार, संतोष गंझू देवराज गंझू, अखिलेश कुमार, निलेश शिवराज गंझू, कृष्ण मोहाली, सुखदेव गंझू, कुशल चंद्र महतो, विजय गंझू, दिलीप महतो, दीपक गंझू, दामोदर गंझू, अर्जुन चौहान, पवन कुमार ठाकुर, अरुण ठाकुर, देव लोहरा, अरुण चौहान, रामचंद्र गंझू, दिनेश गंझू, शिवराज गंझू, शंकर कुमार महतो, राजेंद्र महतो, रविंद्र, उपेंद्र महतो, नरेंद्र कुमार सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।

Related posts