केशरगढ़ा पंचायत के लोगों से मुलाकात किए बाघमारा विधानसभा के विधायक प्रत्याशी सुरज महतो

धनबाद: बाघमारा विधानसभा के विधायक प्रत्याशी श्री सुरज महतो ने बाघमारा विधानसभा क्षेत्र केशरगढ़ा पंचायत के लोगों से मिलने पहुंचे। पंचायत के लोगों से मिलकर श्री महतो ने कहा आज बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है बाघमारा के लोग मुझे सेवा करने का मौका देती है तो बाघमारा के युवाओं को रोजगार से जोड़ने का काम करूंगा आगे श्री महतो जी ने कहा कि आज जिस तरह से बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के हजारों लोग हमारे संगठन से जुड़ रहा है। आने वाले आगामी विधानसभा में इसी तरह आप लोगों का भरपूर सहयोग मिलता है तो आप लोगों का भरोसा और विश्वास टूटने नहीं दूंगा. दूसरी ओर पिपराटांड निवासी सुजीत राॅय के भाई का निधन का खबर सुनकर उनके आवास पहुंचे श्री सुरज महतो पिपराटांड निवासी सुजीत राॅय के भाई का आकस्मिक निधन की दुःखद सूचना पाकर अशुपूर्ण श्रृद्धांजलि देने उनके आवास पहुंचे जन शक्ति दल के अध्यक्ष सुरज महतो जी। इस दुखद की घड़ी में शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाते हुए।

Related posts