बड़कागाँव में शांति समिति की बैठक में शराब नहीं पीने की अपील

 

संजय सागर

बड़कागांव : करमा व विश्वकर्मा पूजा एंव ईद उल मिलाद नबी पर्व को लेकर बड़कागाँव थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता अंचलाधिकारी बालेश्वर राम वं संचालन थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल ने किया. शांति समिति के बैठक में मुख्य रूप से निर्णय लिया गया कि कर्म पूजा, विश्वकर्मा पूजा, इस्लाम धर्म के संस्थापक मोहम्मद पैगंबर की जन्मदिन ईद मिलाद नबी के रूप में धूमधाम से मनाई जाएगी. इन त्योहारों में शरारती तत्वों पर पुलिस की विशेष निगाह रहेगी. कानून का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बैठक में पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ने कहा कि समाज को सुधारने के लिए पहले जनप्रतिनिधि एवं समाज के अगुवा साथी को सुधारना पड़ेगा. तभी जनता सुधर सकता है. थाना प्रभारी कुंदन कांत बिमल ने कहा आप सभी भाईचारगी पूर्वक त्योहार मनाइए.शराब का सेवन न करें. शरारती तत्वों को पहचान कर प्रशासन को सूचित करें.

कानून को अपने हाथ में ना लें.मौके पर पूर्व विधायक लोकनाथा महतो, उप प्रमुख वचनदेव कुमार, सीओ बालेश्वर राम , इंस्पेक्टर अनिल कुमार, थाना प्रभारी कुंदन विमल, एस आई बसंत प्रसाद, मुखिया बासुदेव यादव, पंसस कृष्णा राम , उपेंद्र कुमार प्रसाद, रंजीत चौबे , जिला युवा कांग्रेस बड़कागांव विधानसभा कार्यकारी अध्यक्ष तारीक हुसैन उर्फ बाबर, झामुमो पूर्व केंद्रीय सदस्य झमन प्रसाद , मो. विकास कुमार राम लखन राम टिंकू कुमार, एमडी जानिसार , मोहम्मद अफान साहित्य अन्य लोग उपस्थित थे.

Related posts

Leave a Comment