हिन्द मजदूर सभा के मुख्यालय में एच. एम. एस. के अध्यक्ष नाथूराम पांडे एवं महामंत्री हरभजन सिंह सिद्धू की अध्यक्षता में बैठक किया गया

 

धनबाद: दिल्ली हिन्द मजदूर सभा के मुख्यालय में एच.एम.एस अध्यक्ष नाथू लाल पांडे जी और एच.एम.एस के महामंत्री हरभजन सिंह सिद्धू जी के अध्यक्षता में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित हुए एच.एम.एस के प्रदेश उपाध्यक्ष सह बी.जे.के.एम.एस के महामंत्री रणविजय सिंह।बैठक में एचएमएस के अधिवेशन एवं एचएमएस से जुड़े हुए सभी यूनियन को कोल सेक्टर में कैसे मजबूत किया जाए उस पर चर्चा हुई.जहां श्री सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए भी अपने विचारों को रखा।मौके पर एच.एम.एस से जुड़े सभी यूनियन के जनरल सेक्रेटरी सिद्धार्थ गौतम सिंह,अजय कुमार सिंह,एस राघवन,रमेश सिंह,महेश कुमार साव एवं एच.एम.एस से जुड़े सभी यूनियन के सैकड़ो पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related posts