मेदिनीनगर: शहर के टाउन हॉल प्रांगण में पलामू जिला की विभिन्न प्रखंडों से जलसहिया बहने जल सहिया मिलन समारोह में पहुंची इस बैठक की अध्यक्षता पलामू जिला अध्यक्ष श्रीमती पिंकी विश्वकर्मा जी कर रही थी तथा प्रीति गुप्ता जी भी बैठक में उपस्थित हुई और अपने विचारों को रखा। इस बैठक में अतिथि के रूप में इस बैठक में अतिथि के रूप में गिरिडीह जिला से जिला अध्यक्ष सह राज्य उपाध्यक्ष दिव्या देवी ,जिला सचिव सह राज्य संगठन मंत्री सरिता देवी ,जिला कोषाध्यक्ष सह राज्य उप सचिव सितारा परवीन, नीतू देवी एवं सूरजमुनी किस्कु भी शामिल हुई। बैठक में सभी जलसहिया बहनों ने मिलकर मानदेय दोबारा लागू होने की खुशी में एक दूसरे को अबिर गुलाल लगाकर बधाई देकर खुशी जाहिर किया तथा राज्य सरकार को धन्यवाद दिया। तत्पश्चात राज्य मुख्य संरक्षक महोदय श्री अशोक कुमार सिंह के मार्गदर्शन में पहुंची गिरिडीह टीम ने एक मुहिम के तहत (प्रत्येक जिला से 12 एक्टिव महिला जलसहीया का चयन करने की मुहिम) के तहत १२ एक्टिव जलसहिया का चयन किया। इसी प्रकार प्रत्येक जिला भ्रमण करके हर जिले से 12 एक्टिव सदस्यों का चयन किया जाएगा उसके बाद 24 जिला एक जगह बैठकर राज्य कमेटी का निर्माण करेंगी ।जिसमें राज्य अध्यक्ष से लेकर सभी पदों में हमारी महिला जलसहिया रहेगी। जितने भी पुरुष साथी गण है वह साइड पदों में रहकर जलसहिया बहनों का सहयोग करेंगे।यह निर्णय सर्वसम्मति से पलामू जिला की जलसहिया बहनों ने लिया। साथ ही सभी जलसहिया बहनों ने प्रण लिया कि हम सभी जल सहिया हर हाल में एकमत एकजुट रहेंगे। हमारे जिला में कोई फूट नहीं है हम सब एकमत रहकर अपने संगठन को आगे बढ़ाएंगे और अपने हक अधिकार की लड़ाई करेंगे।