डीसी की अध्यक्षता में हुई आपूर्ति एवं सहकारिता विभाग की समीक्षात्मक बैठक

 

बीएसओ पोटका एवं गुड़ांबादा को किया गया शो-कॉज

 

– 31 दिसंबर तक 6 और धान अधिप्राप्ति केन्द्र खोले जाने का निर्देश

 

जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में गुरुवार जिले के डीसी अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में आपूर्ति एवं सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक आहूत हुई। जिसमें खाद्यान्न का उठाव एवं वितरण, चना दाल/नमक/चीनी वितरण, डाकिया योजना, सोना सोबरन धोती साड़ी योजना समेत अन्य विभागीय योजनाओं की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। वहीं डीसी द्वारा खाद्यान्न उठाव एवं वितरण की समीक्षा में पाया गया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना में खाद्यान्न का वितरण राज्य के औसत से कम हुआ है। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं पणन पदाधिकारियों ने बताया कि कई कार्डधारी राशनकार्ड बनाने के बावजूद राशन का उठाव नहीं कर रहे हैं। जिससे वितरण प्रतिशत में अपेक्षित प्रगति नहीं हो पा रही है। साथ ही नए राशनकार्ड के लिए रिक्ति भी उत्पन्न नहीं हो पा रहा है। बैठक में उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि विगत छः माह से उठाव नहीं कर रहे राशन कार्डधारियों का सत्यापन के बाद कार्ड रद्द करने की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। ताकि जरूरतमंद लोगों को राशनकार्ड निर्गत किया जा सके। लाभुकों के बीच नमक का वितरण भी संतोषजनक नहीं पाया गया। निर्धारित समय सीमा के अन्दर शत प्रतिशत कार्डधारियों को नमक का वितरण कराने का निर्देश भी दिया गया। सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी एवं पणन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने क्षेत्र के सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता को अविलम्ब चीनी के निर्धारित मूल्य का बैंक ड्रॉफ्ट जमा कराते हुए ससमय इसका उठाव एवं वितरण कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी एवं पणन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत सभी पीवीटीजी कार्डधारियों को डाकिया योजना के अन्तर्गत प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में अनिवार्य रूप से खाद्यान्न का पैकेट उनके घर पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे। धान अधिप्राप्ति में प्रगति की समीक्षा के क्रम में जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि खरीफ विपणन मौसम 2024-25 के लिए पूरे जिले में 46 धान अधिप्राप्ति केन्द्र खोला गया है। जिसमें से अबतक 40 क्रय केन्द्र कार्यरत हैं। शेष 6 के संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि केन्द्रों का जांच करते हुए दिनांक 31 दिसंबर तक शुरू कराना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, सभी एमओ, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सहायक गोदाम प्रबंधक उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment